अखिल भारतीय प्रतिनिधी सभा २०१८ नागपुर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ    09-Mar-2018
Total Views |


 

 
नागपुर – ८ मार्च २०१८

पिछले वर्ष सवा लाख से अधिक नागरिकों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की | नवयुवक अधिकाधिक संख्या में संघ से जुड़ने के इच्छुक है , ऐसी जानकारी संघ के अखिल भारतीय प्रचारप्रमुख मनमोहनजी वैद्य ने पत्रकार परिषद् में दी |

संघ के रेशिमबागस्थित कार्यालय परिसर में 9 मार्च से आरंभ हो रही संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के पूर्वसंध्या पर आयोजित पत्रपरिषद् में उन्होंने कहा की, हमारी संस्कृति से लगाव रखनेवाले और सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने के लिये इच्छुक युवक संघ से जुड़ना चाहते है | इनमे IT तथा अन्य शाखाओ के शिक्षित युवकों की संख्या बहुत अधिक है |

श्रीगुरुजी जन्मशताब्दी वर्ष २००७ में संघने सामजिक भेदभाव नष्ट करने हेतु आरंभ किये सामाजिक सदभाव बैठक के अच्छे परिणाम मिल रहे है ऐसा मनमोहनजी ने कहा |

विविध क्षेत्र में काम करनेवाले संघ के १५०० कार्यकर्ताओंके इस बैठक में उपस्थित रहेने की अपेक्षा है | समाजसेवा, आरोग्य ,शिक्षा जैसे विविध क्षेत्रो में चल रहे संघ के कार्य की बैठक में समीक्षा की जायेगी तथा इन क्षेत्रो के कार्य को और अधिक प्रभावी एवम विस्तारित करने की योजना बनायी जायेगी ,ऐसा उन्होंने बताया |

बैठक के अंतिम दिन संघ की दृष्टि से महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्ताव पारित किये जायेंगे |

पत्रपरिषद् में संघ के अ.भा.सह्प्रचार प्रमुख नरेंद्रकुमार ठाकुर उपस्थित थे | प्रस्ताविक विदर्भ प्रान्त प्रचारप्रमुख अनिल सांबरे ने किया |

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------