"श्री विष्णु हरी डालमिया जी के दुःखद निधन का समाचार हम सभी के मन में एक दुःखदायक रिक्तता निर्माण कर गया है। वर्तमान पीढ़ी सहित समाज की तीन पीढ़ियां उनके समाज जीवन में सतत व सक्रिय योगदान को देखते आयी है। विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के नाते धार्मिक जगत सहित सभी क्षेत्रों में काम करने वाले कार्यकर्ताओं में उनकी आत्मीयता के अधिकार से दिये गये सामयिक परामर्श पाया है समाज के अनेक विषयों के प्रति उनका निश्चल मन कितनी चिंताओं का वहन करता था यह हम सब के सामने प्रत्यक्ष हुआ है।
उस पुण्यात्मा के पार्थिव के विसर्जन से हम अपने एक वरिष्ठ सहयोगी मार्गदर्शक को खो बैठे हैं। "इश्वरेच्छा बलीयसी" इस दुःखद प्रसंग को सहने तथा उनकी जीवन मूल्यधारा को आगे बढाने का कर्तव्य करते रहने का धैर्य हम सबको प्रदान हो इस प्रार्थना के साथ मैं उनकी पवित्र स्मृति में अपनी व्यक्तिगत तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से श्रद्धांजली अर्पण करता हूं। "
- मोहन भागवत
सरसंघचालक