चंद्रकांत जी का बलिदान राष्ट्रभक्तों के लिए अपूरणीय क्षति है

09 Apr 2019 18:46:00

आज प्रातः जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादी हमले में संघ के प्रांत सह सेवा प्रमुख चंद्रकांत जी एवं उनके सुरक्षाकर्मी की निर्ममतापूर्वक हत्या की घटना से हम सब बहुत क्षुब्ध और दुःखित हैं। इस कायरता पूर्ण कृत्य की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कठोर निंदा करता है।
वे आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में डोडा किश्तवाड़ के राष्ट्रभक्त समाज के लिए आशा एवं विश्वास का केंद्र थे। उनका बलिदान संगठन सहित जम्मू कश्मीर के राष्ट्रभक्तों विशेषकर वहाँ के हिन्दू समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। प्रभु चरणों में प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दे एवं परिवार को इस कष्ट को सहने का सामर्थ्य प्रदान करे।
हमारा विश्वास है कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा एवं सभी स्वयंसेवक व समाज उनके जीवन एवं कार्य से प्रेरणा ले, अधिक मजबूती के साथ कार्य करते हुए आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष को निर्णायक परिणिति तक ले जाने में सफल होंगे। हम राज्य प्रशासन से अपेक्षा करते हैं कि वे दोषियों को ढूंढ कर उन्हें इस दुष्कृत्य हेतु शीघ्रातिशीघ्र कठोर दंड दे।
सुरेश (भय्या) जोशी
सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
Powered By Sangraha 9.0